
Babar Azam: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने लगातार तीसरा शतक जड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली को भी पीछे छोड़ा
AajTak
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का वनडे क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर बाबर ने दो बड़े रिकॉर्ड बना डाले.
पाकिस्तान के बाबर आजम वनडे इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे तेज एक हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में 103 रनों पारी के दौरान बाबर ने यह उपलब्धि हासिल की. बाबर ने महज 13 पारियों में हजार रन बना लिए हैं.
पाकिस्तानी कप्तान ने इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने बतौर कप्तान 17वीं पारी में 1,000 रन पूरे किए थे. इसके बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (18) और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (20) का नंबर आता है.
ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज
साथ ही, बाबर आजम अब वनडे इंटरनेशनल में दो मौकों पर लगातार तीन शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. इस मुकाबले में शतक लगाने से पहले बाबर ने अप्रैल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे मैच में भी सेंचुरी जड़ी थी. बाबर ने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन शतक लगाए थे.
सबसे तेज हजार वनडे रन (बतौर कप्तान):
विराट कोहली (भारत) - 17 इनिंग्स एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका)- 18 इनिंग्स केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)- 20 इनिंग्स एलिस्टर कुल (इंग्लैंड)- 21 इनिंग्स सौरव गांगुली (भारत)- 22 इनिंग्स

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











