
Australia postpones T20 series: तालिबान की वजह से बखेड़ा, ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज स्थगित की, जानें पूरा मामला
AajTak
Cricket Australia postpones Afghan T20 series: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैचों की तय सीरीज खेलने से मना किया है. हालांकि ये मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने थे. अफगानिस्तान संग सीरीज ना खेलने की वजह भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताई है.
Australia postpones T20 series against Afghanistan : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने एक बार फिर अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैचों की तय सीरीज खेलने से मना किया है. हालांकि ये मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने थे. अफगानिस्तान संग सीरीज ना खेलने की वजह भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताई है.
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल अगस्त में होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इस दौरे को स्थगित करने का फैसला किया है. आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच यह तीन मैचों की टी20 सीरीज प्रस्तावित थी. इस सीरीज की मेजबानी अफगानिस्तान को करनी थी, जिसके मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाने की उम्मीद थी.
पर अब इस प्रस्तावित सीरीज से ऑस्ट्रेलिया ने अब अपने पैर पीछे की ओर खींच लिए हैं. 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया' ने कहा कि तालिबान शासन के तहत महिलाओं और लड़कियों की मानवाधिकार अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. इस वजह से अगस्त में होने वाली सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया गया है.
यह तीसरी बार है जब CA ने सितंबर 2021 में अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद से अफगानी टीम संग खेलने से इनकार कर दिया है. तालिबानी शासन के आने के बाद महिलाओं की भागीदारी पर तुरंत प्रतिबंध लगा दिया गया था, तब CA ने इस बात की मुखर तौर पर निंदा की थी.
वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच रद्द कर दिया था, जो नवंबर 2021 में होबार्ट में खेला जाना था. यही नहीं 2023 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने उस साल मार्च में यूएई में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी अपना नाम नाम वापस ले लिया था.
Cricket Australia has again made the decision to postpone a bilateral series against Afghanistan. More here:

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












