
AUS vs SA: टिम डेविड ने खेली तूफानी पारी, 8 छक्का जड़कर तोड़ा वार्नर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड
AajTak
टिम डेविड ने रविवार को डार्विन के मारारा क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले T20I में सिर्फ 52 गेंदों में 83 रन बनाते हुए आठ छक्के जड़े. इसके साथ ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I में किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज टिम डेविड ने रविवार को डार्विन के मारारा क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले T20I में सिर्फ 52 गेंदों में 83 रन बनाते हुए आठ छक्के जड़े. इसके साथ ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I में किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड छह छक्कों का था, जिसे सबसे पहले डेविड वॉर्नर ने 2009 में मेलबर्न में 89 रन बनाते समय बनाया था.
डेविड हसी ने भी 2009 में जोहान्सबर्ग में 88 रन की पारी के दौरान यह आंकड़ा छुआ था. 2023 में मिचेल मार्श ने डरबन में 79 रन की पारी में छह छक्के लगाए, और दो दिन बाद ट्रैविस हेड ने भी डरबन में 91 रन बनाते हुए छह छक्के जड़े.
यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली की क्या वनडे क्रिकेट से होगी विदाई? गौतम गंभीर का ये बयान वायरल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के (ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़):
टिम डेविड – 83 (52 गेंद, 4 चौके, 8 छक्के) – डार्विन, 10 अगस्त 2025 डेविड वॉर्नर – 89 (43 गेंद, 7 चौके, 6 छक्के) – मेलबर्न, 11 जनवरी 2009 डेविड हसी – 88\* (44 गेंद, 5 चौके, 6 छक्के)– जोहान्सबर्ग, 27 मार्च 2009 मिचेल मार्श – 79\* (39 गेंद, 8 चौके, 6 छक्के) – डरबन, 1 सितंबर 2023
टिम डेविड ने संभाली पारी:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












