
ATM से 1400 रुपये निकालने गई थी महिला, खाते में मिले 7417 करोड़, फिर...
AajTak
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक बुजर्ग महिला ने जब अपना बैंक बैलेंस देखा, तो उसके होश उड़ गए. उसने कभी सोचा भी नहीं था, कि उसके खाते में इतनी बड़ी रकम होगी.
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक बुजर्ग महिला ने जब अपना बैंक बैलेंस देखा, तो उसके होश उड़ गए. उसने कभी सोचा भी नहीं था, कि उसके खाते में इतनी बड़ी रकम होगी. ये रकम करीब 1 बिलियन डॉलर यानि भारतीय करेंसी के हिसाब से अरबों रुपये में थी. बैंक अधिकारियों को जब बुजुर्ग महिला ने इसकी जानकारी दी, तो पूरे मामले का खुलासा हो सका. (फोटो/Julia Yonkowski) फ्लोरिडा की रहने वाली बुजुर्ग महिला जूलिया योंकोव्स्की एटीएम से 20 डॉलर निकालने के लिए गईं थीं, लेकिन निकासी के दौरान एटीएम मशीन ने उन्हें अलर्ट किया, कि ये रकम निकालने पर उन्हें चार्ज देना होगा. मशीन द्वारा दी गई वार्निंग को अनदेखा करते हुए, उन्होंने इस ट्रांजेक्शन को जारी रखा. (फोटो/Getty images) इसके बाद जब जूलिया ने अपना बैंक बैलेंस चेक किया, तो किया तो उनके होश उड़ गए. बैंक रसीद में उनके अकाउंट में 999,985,855.94 डॉलर यानि भारतीय करेंसी के अनुसार 7417 करोड़ रुपये थे. (फोटो/Getty images)More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












