
Asus लेकर आया है नया 'टचपैड' लैपटॉप, कंपनी का दावा- 'यूजर्स की हर जरूरत को करेगा पूरा'
Zee News
Asus Proart Studiobook Laptop: ताइवान की टेक दिग्गज आसुस अब भारत में पहली बार अपनी 'प्रोआर्ट' सीरीज के लैपटॉप लेकर आई है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिएटर्स का समुदाय बूढ़ा हो गया है और विशेष रूप से कंटेंट निर्माण के लिए डिजाइन किए गए उपकरणों की तलाश कर रहा है. उनके लिए, लैपटॉप हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का सही मिश्रण होना चाहिए. ताइवान की टेक दिग्गज आसुस अब भारत में पहली बार अपनी 'प्रोआर्ट' सीरीज के लैपटॉप लेकर आई है.
बेहतरीन फीचर्स से लैस है प्रोआर्ट स्टूडियोबुक 16 ओएलईडी
More Related News
