
Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम को झटका, ये गेंदबाज हुआ बाहर... बिहार में जन्मे धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री
AajTak
Indian Cricket team in Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारत की पुरुष क्रिकेट टीम में शिवम मावी की जगह आकाश दीप और महिला टीम में पूजा वस्त्राकर को शामिल किया गयाहै. एशियन गेम्स में महिलाओं का टूर्नामेंट 19 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चलेगा, वहीं पुरुषों के मुकाबले 28 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे.
Cricket Team India in Asian Games 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशियन गेम्स 2023 लिए भारतीय क्रिकेट टीम में बड़े बदलवाल की घोषणा की है. यह बदलाव पुरुष और महिला में बदलाव की घोषणा की है. एशियन गेम्स की शुरुआती टीम में शामिल किए गए शिवम मावी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और इसलिए उनकी जगह 26 वर्षीय आकाश दीप को पुरुष टीम में शामिल किया गया है.
वहीं महिला टीम में, अंजलि सरवानी के रिप्लेसमेंट के रूप में पूजा वस्त्राकर को शामिल किया गया है. अंजलि घुटने में चोट लगने के कारण खेलों से बाहर हो गई हैं. वस्त्राकर शुरू में स्टैंड बाई खिलाड़ियों में से थे.
शिवम मावी भारत के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जहां उनके नाम 7 विकेट हैं. वहीं बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आकाशदीप अभी कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं. वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलते हैं. आकाश ने 25 फर्स्ट क्लास, 22 लिस्ट ए और 34 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमश: 90, 32 और 39 विकेट लिए हैं. आकाश का जन्म 15 दिसंबर 1996 को हुआ था, वो मूलत: बिहार के डेहरी (रोहतास जिले) से ताल्लुक रखते हैं.
एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया (पुरुष) रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप स्टैंडबाय: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन.
एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया (महिला) हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी, पूजा वस्त्राकर स्टैंडबाय: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक
एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट का शेड्यूल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











