
Asia Cup: Virat Kohli-KL Rahul: विराट कोहली 41, तो KL राहुल 94 दिन बाद खेलेंगे... वो भी सीधे पाकिस्तान से, कहीं रिस्क तो नहीं?
AajTak
एशिया कप इसी महीने 27 अगस्त से शुरू होगा, जो 11 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा. इस एशिया कप 2022 में डिफेंडिंग चैम्पियन टीम इंडिया समेत छह टीमें भाग लेंने जा रही हैं. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ विराट कोहली और केएल राहुल की लंबे ब्रेक के बाद वापसी हो रही है...
Virat Kohli KL Rahul: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. दोनों को इसी महीने से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. राहुल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. ऐसे में उनका लगभग सभी मैच खेलना तय है.
जबकि कोहली पर मैनेजमेंट को अब भी पूरा भरोसा है. उन्हें भी एशिया कप के लगभग हर मैच में मौका मिल सकता है. एशिया कप में भारत को पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.
यदि पाकिस्तान के खिलाफ भी दोनों को मौका मिलता है, तो यह राहुल का 94 दिन और कोहली का 41 दिन बाद कोई मैच होगा. ऐसे में सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या सिर्फ बड़े नाम के आधार पर इन खिलाड़ियों को बगैर किसी प्रैक्टिस मैच या कोई दूसरी सीरीज के इस मैच में उतारना सही रहेगा.
सर्जरी के बाद कोरोना पॉजिटिव हुए थे राहुल
इसमें बड़ी बात यह है कि कोहली पिछले पांच महीने से कोई इंटरनेशनल अर्धशतक और ढाई साल से कोई शतक भी नहीं लगा सके हैं. वह लगातार रन बनाने के लिए जूझते नजर आ रहे हैं. जबकि केएल राहुल ने हाल ही में जर्मनी में अपनी ग्रोइन की सर्जरी कराई थी. इसके बाद वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब के लिए आए थे. यहां आने पर उन्हें कोरोना हो गया था. फिलहाल, वह ठीक हैं. मगर सीधे पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच में उन्हें भी उतारना बड़ा रिस्क है.
केएल राहुल ने पिछला मैच 25 मई को खेला था

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












