
Asia Cup Team India: एशिया कप से जसप्रीत बुमराह बाहर... तो मोहम्मद शमी को मौका क्यों नहीं?
AajTak
'यॉर्कर किंग' जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते एशिया कप टीम का पार्ट नहीं हैं. ऐसे में अनुभवी गेंदबाद मोहम्मद शमी उनकी कमी को पूरा कर सकते थे लेकिन चयनकर्ताओं ने इस अनुभवी गेंदबाज को टीम में नहीं चुना. मोहम्मद शमी का मौजूदा फॉर्म खराब नहीं रहा है. पिछले महीने इंग्लैंड दौरे पर वह वनडे सीरीज में अच्छी लय में थे.
एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम की घोषणा सोमवार (8 अगस्त) को कर दी गई थी. 15 सदस्यीय टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उप-कप्तान केएल राहुल जैसे क्रिकेटर्स की तो वापसी हुई. लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते प्रतियोगिता से बाहर हो गए. जसप्रीत बुमराह का बाहर होना एक बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि वह फिलहाल भारत के बेस्ट फास्ट बॉलर हैं.
बुमराह के बाहर होने के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चर्चा का विषय बने हुए हैं. ज्यादातर क्रिकेट फैन्स एवं विशेषज्ञों का मानना है कि अगर बुमराह चोट के चलते सेलेक्शन के लिए अनुपलब्ध थे तो मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी को टीम में क्यों नहीं शामिल किया गया है. टीम लिस्ट को देखें तो भारतीय सेलेक्टर्स ने केवल तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को चुना जिसमें भुवनेश्वर कुमार ही अनुभवी हैं. हालांकि भुवी की फिटनेस कब धोखा जाए कहा नहीं जा सकता. आंकड़े उठाकर देखें तो भुवी का करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा है.
बड़े टूर्नामेंट्स में काम आता है अनुभव
भुवनेश्वर के अलावा दो अन्य स्पेशलिस्ट गेंदबाज अर्शदीप सिंह आवेश खान के पास उतना अनुभव नहीं है. हालिया विंडीज दौरे पर आवेश खान काफी महंगे साबित हुए थे. दूसरे टी20 मैच में दबाव वाली परिस्थिति में आवेश आखिरी ओवर में नो बॉल कर बैठे थे और भारत को उसका खामियाजा भुगतना पड़ा था. ऐसे में चयनकर्ता आवेश की जगह मोहम्मद शमी को रख सकते थे क्योंकि एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अनुभव काफी काम आता है.
यदि आवेश खान को टीम में रखना ही था तो स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई की जगह मोहम्मद शमी का चयन किया जा सकता था. रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनर्स के होते हुए रवि बिश्नोई को शायद ही प्लेइंग इलेवन में चांस मिले. टीम में चार स्पिनर्स को शामिल करना भी हैरानी भरा फैसला माना जा रहा है.
फॉर्म में रहे हैं मोहम्मद शमी

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












