
Asia Cup 2025: यूएई में ऑलराउंडर्स का रोल कितना अहम, टीम इंडिया में कौन दमदार...देखें आंकड़े
AajTak
यूएई की पिचें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद करती हैं, ऐसे में ऑलराउंडर्स की भूमिका बेहद अहम होगी. खासकर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल पर टीम को संतुलन देने और मुश्किल हालात में मैच जिताने का दबाव ज्यादा रहेगा.
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम में 4 ऑलराउंडरों को जगह दी गई है. हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी, बल्कि गेंदबाजी से भी असरदार हो सकते हैं. टीम की प्लेइंग-11 में किस ऑलराउंडर को मौका मिलेगा, ये तो पिच की कंडीशन्स और टीम की रणनीति पर निर्भर करेगा.
यूएई की दोनों पिचों (शेख जायेद स्टेडियम और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम) के टी20 आंकडे़ अगर देखे जाएं तो यह बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को फायदा देती हैं, जिसके कारण टीम के ऑलराउंडर्स की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है.
कितना अहम होगा ऑलरांउडर्स का रोल ?
दुबई और अबू धाबी की कंडीशन्स को देखते हुए भारतीय ऑलराउंडर्स खासकर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल का प्रदर्शन बहुत मायने रखेगा. दोनों ही खिलाड़ी अपनी बैटिंग और बॉलिंग से मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. खासकर जब पिच धीमी हो जाए या ओस अपना असर दिखाए, तब उनका रोल सिर्फ रन बनाना या विकेट लेना नहीं, बल्कि टीम को सही संतुलन देना और मुश्किल परिस्थितियों में मैच जिताना भी है.
यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किस-किसको मिला मौका
कैसे हैं भारतीय ऑलराउंडर्स के आंकड़े ?













