
Asia Cup 2025: एशिया कप में सेलेक्शन के मजबूत दावेदार क्यों हैं श्रेयस अय्यर? क्या 'गुरु' गंभीर देंगे मौका
AajTak
श्रेयस अय्यर का करियर हाल के वर्षों में उतार-चढ़ाव से भरा रहा है, लेकिन हर बार उन्होंने आलोचकों को गलत साबित किया है. 2023 वनडे विश्व कप में उन्होंने 530 रन बनाकर शॉर्ट-बॉल की धारणा तोड़ी. इसके बाद इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में बाहर होने के बावजूद 2024 में KKR को आईपीएल खिताब जिताया.
IPL 2025 में श्रेयस अय्यर का बेहतरीन फॉर्म, स्पिन के खिलाफ मिडल ओवर्स में दबदबा और दबाव की परिस्थितियों में धैर्य... ये सब उन्हें यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह दिलाने का मजबूत दावेदार बनाते हैं.
पिछले कुछ वर्षों में भारतीय क्रिकेट में श्रेयस अय्यर की कहानी लगातार आलोचकों को गलत साबित करने की रही है. सबसे पहले उन पर 'शॉर्ट-बॉल थ्योरी' का ठप्पा लगाया गया था, लेकिन अय्यर ने 2023 वनडे विश्व कप में बल्ले और अपने आत्मविश्वास से उस धारणा को तोड़ दिया. उस टूर्नामेंट में जहां विराट कोहली का रन-मशीन अवतार और रोहित शर्मा की नि:स्वार्थ कप्तानी चर्चा में रही, वहीं मुंबई के इस बल्लेबाज ने चुपचाप 11 मैचों में 530 रन बना डाले.
फिर आया एक और झटका...
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अय्यर टीम से बाहर हो गए. लेकिन उन्होंने तुरंत वापसी करते हुए 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल खिताब दिलाया. इसके बाद भी झटका लगा जब KKR ने उन्हें रिटेन नहीं किया. मगर श्रेयस ने फिर से खुद को साबित करने की ठानी.
चैम्पियंस ट्रॉफी में श्रेयस भारत के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 5 मैचों में 243 रन ठोके. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि अय्यर विपक्ष पर दबाव बनाते थे और दूसरे छोर पर बल्लेबाज को राहत देते थे.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाका - सबसे छोटे फॉर्मेट में भी अय्यर ने अपनी क्षमता दिखाई. उन्होंने 9 मैचों में 345 रन बनाए, वो भी 188.52 के स्ट्राइक रेट से.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












