
Asia Cup 2025: एशिया कप पर से हटेगा सस्पेंस, अगले हफ्ते लिया जा सकता है बड़़ा फैसला, कब शुरू होगा टूर्नामेंट?
AajTak
भारत एशिया कप 2025 का मेजबान है, लेकिन यह टूर्नामेंट यूएई में कराया जा सकता है. हालांकि टूर्नामेंट को 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत कराने पर भी विचार किया जा रहा है, जिसमें पाकिस्तानी टीम अपने मुकाबले भारत से बाहर खेलेगी.
एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली हुई है. मगर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए इस टूर्नामेंट के आयोजन पर सस्पेंस बरकरार है. एशिया कप को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, मगर ऐसा माना जा रहा है कि अगले हफ्ते इस पर फाइनल कॉल लिया जा सकता है.
...तो इस तारीख से शुरू होगा टूर्नामेंट!
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अगर सब कुछ उम्मीदों के मुताबिक रहा, तो एशिया कप की शुरुआत सितंबर के दूसरे हफ्ते में (संभवत: 10 सितंबर) हो सकती है. अबकी बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और यूएई की टीमें हिस्सा लेंगी. ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्टस नेटवर्क ने भी इसका एक प्रोमो जारी किया था.
भारत एशिया कप 2025 का मेजबान है, लेकिन यह टूर्नामेंट यूएई में कराया जा सकता है. हालांकि टूर्नामेंट को 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत कराने पर भी विचार किया जा रहा है, जिसमें पाकिस्तानी टीम अपने मुकाबले भारत से बाहर खेलेगी. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत हुआ था, जिसमें भारत ने अपने मुकाबले दुबई में खेले. वहीं भारत की मेजबानी में होने वाले आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तानी टीम अपने मुकाबले कोलंबो में खेलेगी.
अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पैदा हुआ. इसके चलते एशिया कप पर भी संकट गहराया. मई में 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध और बिगड़ गए. वैसे भी भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज काफी सालों सें नहीं हो रही है. यहां तक भारत अब पाकिस्तान का सामना आईसीसी टूर्नामेंट्स के ग्रुप मैच में नहीं करना चाहता है. यह मुद्दा ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की अगली बैठक में उठ सकता है.
हालांकि हाल के घटनाक्रम भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों में कुछ बदलाव का संकेत दे रहे हैं. ICC ने हाल ही में महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 और महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी किया. इन दोनों टूर्नामेंटों में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले तय हैं. महिला वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 5 अक्टूबर को मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा. वहीं वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत 14 जून को एजबेस्टन में होगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












