
Asia Cup 2022: यूएई में खेला जाएगा एशिया कप, बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने किया ऐलान
AajTak
एशिया कप 2022 का आयोजन अब यूएई में किया जाएगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एपेक्स काउंसिल की बैठक के बाद इस बात की जानकारी दी.
एशिया कप 2022 अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मुंबई में हुई एपेक्स काउंसिल की बैठक के बाद इस बात की जानकारी दी. पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में किया जाना था. एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच होना है और यह टी20 प्रारूप में खेला जाएगा.
गांगुली ने एपेक्स काउंसिल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, 'एशिया कप यूएई में होगा क्योंकि यह एकमात्र ऐसी जगह है जहां बारिश नहीं होगी.'
आर्थिक संकट के चलते हुआ यह फैसला
श्रीलंका क्रिकेट (SLC)) ने बुधवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को सूचित किया था कि देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट के कारण बोर्ड एशिया कप टी20 के आगामी संस्करण की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं होगा. एसएलसी का यह बयान लंका प्रीमियर लीग (LPL) के तीसरे संस्करण को स्थगित करने के बाद आया था.
छह टीमें लेने जा रहीं भाग
27 अगस्त से 11 सितंबर तक होने वाले एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेंने जा रही हैं. श्रीलंका, गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. वहीं क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी और अंतिम टीम का निर्णय होगा. छह टीमों का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट 20 अगस्त से शुरू होगा जिसमें जिसमें हांगकांग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई हैं.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












