
Asia Cup: सहवाग की बॉलिंग, कोहली की बैटिंग... एशिया कप के इन रिकॉर्ड्स को जानकर चौंक जाएंगे!
AajTak
एशिया कप में भारतीय टीम सुपर-चार स्टेज में अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने नेपाल को 10 विकेट से हराकर सुपर-चार में जगह बनाई थी. एशिया कप के इतिहास में कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी बने हैं जिसके बारे में काफी फैन्स को नहीं मालूम होगा.
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने नेपाल पर 10 विकेट से जीत हासिल करके सुपर-चार में प्रवेश कर लिया था. अब भारतीय टीम सुपर-चार में अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी. दोनों टीमें मौजूदा एशिया कप के दौरान ग्रुप स्टेज में भी भिड़ी थीं. वैसे वो मुकाबला बारिश के चलते बेनतीजा रहा था.
एशिया कप पहली बार साल 1984 में खेला गया था. तब से लेकर अबतक कई रिकॉर्ड्स बन चुके हैं. कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी बने हैं जिसके बारे में काफी सारे फैन्स को नहीं मालूम होगा. आइए जानते हैं ऐसे ही रिकॉर्ड्स के बारे में जिसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे.
बिना फाइनल खेले भारत बना चैम्पियन
एशिया कप के पहले सीजन (1984) में फाइनल मैच नहीं खेला गया था. उस साल का टूर्नामेंट राउंड रोबिन के आधार पर खेला गया जिसमें प्रत्येक टीम को एक-दूसरे टीम से एक बार मैच खेलना था. सुनील गावस्कर की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपने दोनों मैच जीते, इसलिए वह चैम्पियन रही थी. वहीं श्रीलंका ने दूसरा स्थान हासिल किया था.
Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें
अरशद अयूब एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं जो वनडे फॉर्मेट के एशिया कप में 5 विकेट हॉल ले सके हैं. स्पिनर अरशद अयूब ने साल 1988 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 21 रन देकर 5 विकेट लिए थे. अयूब के अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाज एक मैच में पांच विकेट के आंकड़े को नहीं छू पाया है. भुवनेश्वर कुमार ने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ जरूर 4 चार रन देकर पांच विकेट लिए थे, लेकिन तब वह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में हुआ था.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











