
Ashwin 500 Wickets: 500 विकेट के बाद अश्विन ने पिता की सेहत पर कही थी ये बात... ये रिकॉर्ड भी उनको समर्पित किया
AajTak
भारतीय टीम के स्पिन स्टार रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट करियर के अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वो अनिल कुंबले (619) के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने अपना 500वां शिकार जैक क्राउली को बनाया. राजकोट टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अश्विन ने अपनी इस उपलब्धि पर बात की और इसे अपने पिता को समर्पित किया.
Ashwin on his father after 500 wickets: भारतीय टीम के स्पिन स्टार रविचंद्रन अश्विन ने राजकोट टेस्ट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने टेस्ट करियर के अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वो अनिल कुंबले (619) के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि अश्विन ने फैमिली में मेडिकल इमरजेंसी के कारण तत्काल प्रभाव से राजकोट टेस्ट मैच के बीच से ही नाम वापस लिया है. वो घर लौट गए हैं.
अश्विन ने अपना 500वां शिकार जैक क्राउली को बनाया. राजकोट टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अश्विन ने अपनी इस उपलब्धि पर बात की और इसे अपने पिता को समर्पित किया. साथ ही अश्विन ने कहा कि जब भी उन्हें खेलते देखते पिता को हार्ट अटैक आता होगा, इसलिए उनकी हेल्थ खराब रहती है.
37 साल के अश्विन ने कहा, 'यह काफी लंबा सफर रहा है. यह 500 विकेट की उपलब्धि मैं अपने पिता को समर्पित करना चाहता हूं. उन्होंने सुख-दुख में हर समय मेरा साथ दिया. वो जब भी मेरा मैच देखते हैं, तो हार्ट-अटैक जैसी स्थिति होती है. शायद इसी लिए उनका स्वास्थ्य भी खराब हुआ है.'
यह भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट मैच के बीच भारतीय टीम को तगड़ा झटका... 500 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन हुए बाहर, जानिए मामला
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2023): 185* टेस्ट- 696* विकेट अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज 1984-2001): 132 टेस्ट- 519 विकेट नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया 2011-2023): 127* टेस्ट- 517* विकेट रविचंद्रन अश्विन (भारत 2011-2023): 98* टेस्ट- 500* विकेट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










