
Ashes 2022, Aus Vs Eng: Ashes पर कंगारुओं का कब्जा, होबार्ट में भी इंग्लैंड फेल, 4-0 से जीता ऑस्ट्रेलिया
AajTak
होबार्ट में खेले गए सीरीज़ के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत दर्ज की और इंग्लैंड की टीम फिर फेल साबित हुई. अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 124 रनों पर ही ऑलआउट हो गई.
Ashes 2022, Aus Vs Eng: ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर एशेज़ टेस्ट सीरीज़ पर कब्जा कर लिया है. होबार्ट में खेले गए सीरीज़ के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत दर्ज की और इंग्लैंड की टीम फिर फेल साबित हुई. अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 124 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से सीरीज़ को अपने नाम किया. होबार्ट में खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल साबित हुई. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 271 रनों का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया के बॉलर्स के आगे कुछ ना कर सकी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, कैमरुन ग्रीन ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि मिचेल स्टार्क को भी एक विकेट मिला. "It's been embarrassing. Gutless." - Ian Botham on England's series #Ashes pic.twitter.com/OVXP5z8DbV

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












