
Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में उतरे सचिन तेंदुलकर, बोले- किसी पर पर्सनल अटैक करना सही नहीं
AajTak
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-चार मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने आसिल अली का अहम मौके पर कैच टपका दिया था. उसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग हो गई थी. अब महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में उतर आए हैं. सचिन ने कहा है कि खेल में किसी पर व्यक्तिगत हमला करना उचित नहीं है.
एशिया कप 2022 में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-चार मुकाबले में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. उस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का अहम मौके पर कैच टपका दिया था, जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे. खासकर सीमा-पार मौजूद कुछ लोगों ने इस तेज गेंदबाज को ट्रोल करते हुए खालिस्तान तक से फर्जी कनेक्शन बना डाला था.
अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में हरभजन सिंह, मोहम्मद शमी समेत टीम इंडिया के कई क्रिकेटर्स खड़े हो गए थे. अब महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में उतर आए हैं. सचिन ने कहा है कि खेल में किसी पर व्यक्तिगत हमला करना उचित नहीं है. साथ ही सचिन ने अर्शदीप को शुभकामनाएं भी दीं.
तेंदुलकर ने ट्वीटर पर लिखा, 'देश का प्रतिनिधित्व करने वाला हर एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ देता है और हमेशा देश के लिए खेलता है. उन्हें हमारे निरंतर सपोर्च की आवश्यकता होती है. याद रखें, कि खेलों में आप कुछ मैच जीतते हैं और आप कुछ हारते हैं. आइए क्रिकेट या किसी अन्य खेल को व्यक्तिगत हमलों से मुक्त रखें. अर्शदीप आप अपनी कड़ी मेहनत जारी रखें.'
तेंदुलकर ने कहा, '..और मैदान पर प्रदर्शन कर बेहतरीन जवाब दें. मैं आपको बारीकी से फॉलो कर रहा हूं. मेरी शुभकामनाएं.'
टीम इंडिया ने पूरी तरह से अर्शदीप सिंह का साथ दिया. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि कोई भी गलती होना मैच का हिस्सा है, आप ऐसी गलतियों से सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं. हमारी टीम का माहौल काफी बेहतर है, सभी सीनियर्स जूनियर प्लेयर्स के साथ हैं. हरभजन सिंह ने भी अर्शदीप सिंह का सपोर्ट किया.
उधर पंजाब सरकार के खेल मंत्री गुरमीत हायर ने भी अर्शदीप सिंह से फोन पर बात की. गुरमीत ने कहा कि पूरा देश अर्शदीप के साथ है. जब वो वापस लौटेंगे तो मैं आपके साथ उन्हें रिसीव करने जाऊंगा और उनका ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत करेंगे. वो फाइनल जीत कर देश वापस आएंगे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











