
Aquarius Horoscope 2022: कुंभ राशि वालों के लिए नया साल बढ़ाएगा यश, जानिए 2022 का विस्तृत राशिफल
ABP News
Aquarius Horoscope 2022: कुंभ राशि वालों के लिए वर्ष 2022 कैसा रहेगा, धन, सहेत और करियर आदि की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने जा रहा है. आइए जानते हैं आपका भविष्यफल.
Aquarius Horoscope 2022: कुम्भ राशि (गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द) : नूतन वर्ष आर्थिक लाभ से पूर्ण रहेगा. धनार्जन करने के लिए की योजनाएं आपको लाभ देगी. उच्चकोटि की सफलताओं को पा सकेंगे. भाग्य बढ़ेगा इसके साथ ही लाभ के अवसर भी मिलेंगे. जनवरी माह बहुत शानदार जाएंगा और आप नीतिगत नवीन योजनाओं को भली भांति बना पाएंगे.
फरवरी माह में अत्यधिक यात्राएं होंगी और आप किसी एक यात्रा में परेशान हो सकते हैं. सामाजिक गतिविधियों में एक्टिव रहने वालों को वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, अन्यथा दूसरों के सामने शर्मिंदा होना पड़ सकता है. माह का दूसरा सप्ताह मिश्रित जाएगा, जिसमें की हानि-लाभ दोनों देखने को मिल सकते हैं. यदि मानसिक तनाव चल रहा था तो इस माह से सुधार आएगा. कई मुश्किलों को हल करने में व्यतीत रहेंगे. आकस्मिक घटनाओं के लिये भी मानसिक रूप से तैयार रहें.
