
Apple iPhone 13 पर बंपर ऑफर, 13 हजार रुपये का Discount, जानिए कहां से खरीद सकते हैं आप
AajTak
Apple iPhone 13 Discount: नया iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस वक्त iPhone 13 पर अच्छा ऑफर मिल रहा है. इसे 13 हजार रुपये कम कीमत पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस ऑफर की खास बातें.
अगर आप एक नया iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस वक्त iPhone 13 पर अच्छा ऑफर मिल रहा है. ऐसे में आपको कोई पुराना मॉडल नहीं खरीदना होगा, बल्कि लेटेस्ट वेरिएंट खरीद सकते हैं. Apple iPhone 13 पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद आप इसे 13 हजार रुपये के Discount पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस ऑफर की खास बातें.
Apple का प्रीमियम सेलर iNvent iPhone 13 पर आकर्षक ऑफर दे रहा है, जिसकी मदद से 13 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. फिलहाल Apple iPhone 13 की कीमत 79,900 रुपये है, जिस पर 7 हजार रुपये का Instant Discount मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 72,900 रुपये हो जाती है.
हालांकि, डील अभी खत्म नहीं हुई है. आप 6000 रुपये की एक्स्ट्रा बचत भी कर सकते हैं. स्मार्टफोन पर ICICI Bank, Kotak Bank और SBI के कार्ड्स पर 6 हजार रुपये का Discount मिल रहा है. iNvent की वेबसाइट के मुताबिक, यह डिस्काउंट क्रेटिड कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है. फोन को No-Cost EMI पर भी आप खरीद सकते हैं.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












