
Apple ने भारत ने की फेस्टिव ऑफर की घोषणा, ऐसे फ्री मिलेंगे AirPods
AajTak
भारत में त्योहारी सीजन आ गया है. यानी ग्राहकों को ढेरों प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स और डिस्काउंट्स देखने को मिलने वाले हैं. इस बीच Apple ने भारत में iPhone बायर्स के लिए फेस्टिव ऑफर की घोषणा की है.
भारत में त्योहारी सीजन आ गया है. यानी ग्राहकों को ढेरों प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स और डिस्काउंट्स देखने को मिलने वाले हैं. इस बीच Apple ने भारत में iPhone बायर्स के लिए फेस्टिव ऑफर की घोषणा की है. कंपनी ने जानकारी दी है कि ऐपल स्टोर से iPhone 12 या iPhone 12 mini खरीदने वाले ग्राहकों को AirPods फ्री मिलेगा.
इस फेस्टिव ऑफर की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी. ये ऐपल की ओर से अपना ऑफर है. आपको बता दें फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन पर भी फेस्टिवल सेल की शुरुआत होने वाली है और ग्राहकों को यहां भी कई ऑफर्स iPhone मॉडल्स पर देखने को मिलेंगे.
ऐपल ने नए ऑफर को अपने ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया है. लेकिन, चूंकि, ऑफर की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी. ऐसे में आप अभी इस पर क्लिक नहीं कर सकते. ऑफर के बारे में विस्तार से बात करें तो ग्राहकों को iPhone 12 और iPhone 12 mini को MRP पर ही खरीदना होगा. यानी यहां ग्राहकों को कोई छूट नहीं मिलेगी.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












