
Apple का बड़ा ऐलान, साइबर ठगों से बचाए 584 अरब रुपये, 17 लाख ऐप्स किए रिजेक्ट
AajTak
Apple ने एक बड़ी जानकारी शेयर की है. कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि उसने साइबर फ्रॉड को रोककर करीब 7 बिलियन अमेरिकी डॉलर की रकम को बचाने में मदद की है. यहां साइबर फ्रॉड और अन्य लोग अलग-अलग तरीके से लोगों को चूना लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कंपनी की स्ट्रांग पॉलिसी के चलते उन ट्रांजैक्शन को रोक दिया गया.
Apple ने साल 2008 में App Store को लॉन्च किया था. तब से लेकर अब तक कंपनी इसकी सेफ्टी के लिए हमेशा इंडस्ट्री लीडिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है. इस सेफ्टी की बदौलत कंपनी ने यूजर्स के 7 बिलियन अमेरिकी डॉलर को बचाया, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करते हैं, तो यह करीब 584 अरब रुपये होते हैं.
Apple ने बताया कि उसने साल 2020 से लेकर 2023 के बीच में खतरनाक साइबर फ्रॉड ट्रांजैक्शन को रोककर अरबों रुपये की बचत की है. इसमें 1.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर तो सिर्फ साल 2023 में बचाने का दावा किया है. Apple ने यह जानकारी Fourth Annual Fraud Prevention Analysis में शेयर की.
Apple ने बताया कि वह 14 मिलियन चोरी किए गए क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर चुका है और 3.3 मिलियन अकाउंट को ऐसे करने से रोक चुका है, जो इन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे. सिर्फ साल 2023 में ही Apple ने 3.5 मिलियन चोरी के क्रेडिट कार्ड से होने वाली फर्जी शॉपिंग को रोका है. इस दौरान करीब 1.1 मिलियन ऐसे अकाउंट्स को बैन किया है, जो चोरी के कार्ड से खरीदारी करने की कोशिश कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की महिला ने बताया कैसे Apple Watch ने बचाई जान, Tim Cook ने किया रिप्लाई
Apple की ऐनुअल फ्रॉड एनालिसिस रिपोर्ट में बताया है कि कैसे Apple Store के रूल्स यूजर्स को फ्रॉड ऐप्स आदि से बचाते हैं. कंपनी ने साल 2023 में कहा था कि 1.7 मिलियन से अधिक ऐप के सब्मिशन को रिजेक्ट कर दिया था, क्योंकि वे Apple App Store की पॉलिसी के स्टैंडर्ड को मैच नहीं कर पा रहे थे.
यह भी पढ़ें: सरकारी एजेंसी ने दी वॉर्निंग, सामने आई बड़ी खामी, Apple-Google यूजर्स फटाफट कर लें ये काम

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












