
Amazon Prime सब्सक्रिप्शन के इस सस्ते मंथली प्लान ने की वापसी, जानें डिटेल
AajTak
Amazon ने अपने पॉपुलर मंथली प्राइम सब्सक्रिप्शन को भारत में वापस से पेश किया है. इसे इस साल की शुरुआत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एडिशनल फैक्टर ऑफ ऑथेंटिकेशन (AFA) को लेकर जारी की गई नई गाइडलाइन की वजह से हटा लिया गया था.
Amazon ने अपने पॉपुलर मंथली प्राइम सब्सक्रिप्शन को भारत में वापस से पेश किया है. इसे इस साल की शुरुआत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एडिशनल फैक्टर ऑफ ऑथेंटिकेशन (AFA) को लेकर जारी की गई नई गाइडलाइन की वजह से हटा लिया गया था.
अब तक ऐमेजॉन केवल ग्राहकों को प्राइम सब्सक्रिप्शन का केवल तीन महीने और एक साल वाला प्लान ऑफर कर रहा था. लेकिन, अब कंपनी की वेबसाइट पर 129 रुपये वाले मंथली सब्सक्रिप्शन को देखा जा सकता है. हालांकि, इस प्लान को इलेक्ट्रॉनिक मेथड्स के जरिए नहीं खरीदा जा सकता.
ई-कॉमर्स कंपनी ने अब प्राइम मेंबरशिप के लिए तीन सब्सक्रिप्शन को लिस्ट किया है. यहां 999 रुपये वाला ईयरली प्लान मौजूद है. साथ ही साइट पर तीन महीने वाले प्लान को 387 रुपये की जगह 329 रुपये में लिस्ट किया गया है. इन दोनों ही प्लान्स को ऐमेजॉन की साइट से सीधे इलेक्ट्रॉनिक मेथड्स से खरीदा जा सकता है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












