
Ajinkya Rahane, IND vs ENG Series: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे अजिंक्य रहाणे? स्टार प्लेयर के जवाब में छलका दर्द
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलना है. पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में होगा. इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है. मगर उससे पहले ही रहाणे की बातों में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर निराशा देखी जा सकती है. वो इस सीरीज के बारे में कोई बात ही नहीं करना चाहते हैं.
Ajinkya Rahane, India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार नजर आ रही है. इसके बाद टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलना है.
इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है. मगर उससे पहले ही रहाणे की बातों में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर निराशा देखी जा सकती है. वो इस सीरीज के बारे में कोई बात ही नहीं करना चाहते हैं.
पटना में रणजी मैच क्यों नहीं खेले रहाणे?
दरअसल, रहाणे इस समय बिहार के खिलाफ रणजी खेलने के लिए पटना पहुंचे. हालांकि बिहार से चल रहे रणजी मुकाबले में अजिंक्य रहाणे नहीं खेल रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने आज तक से खास बातचीत की है. रहाणे ने बातचीत में पटना में मैच नहीं खेलने का कारण भी बताया है.
रहाणे ने कहा कि मुझे खेलने का बहुत शौक है और इसीलिए वह पटना पहुंचे थे. वो खेलने से कभी पीछे नहीं हटते हैं. लेकिन प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनकी गर्दन में थोड़ी सी चोट लगी थी. जिसकी वजह से वो यह मैच नहीं खेल रहे हैं. लेकिन आने वाले रणजी मैच में जरूर खेलते दिखेंगे.
35 साल के रहाणे ने कहा कि आमतौर पर रणजी मुकाबले में कहीं भी इतनी दर्शकों की भीड़ देखने को नहीं मिलती है. लेकिन पटना में काफी भीड़ देखने को मिल रही थी. इससे बिहार में क्रिकेट के प्रति उत्साह मालूम पड़ता है. रहाणे ने कहा कि बिहार के लोगों ने दोनों ही टीमों को सपोर्ट किया है. ऐसा नहीं है कि वो सिर्फ बिहार की टीम को सपोर्ट कर रहे थे.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.

विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.

टीम इंडिया रांची में मिली जीत के बाद भले ही सीरीज में बढ़त लिए हुए है, लेकिन दूसरे ODI से पहले रायपुर का माहौल पूरी तरह शांत नहीं है. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच वायरल क्लिप के बाद ड्रेसिंग रूम में मतभेदों की चर्चाएं तेज हुई हैं. हालांकि इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और विजुअल संकेत टीम के भीतर हलचल की ओर इशारा करते हैं.







