
Airtel इस दिन ग्राहकों को दे सकती है 5G का तोहफा, कहा- 'लांच के लिए पूरी तरह तैयार'
Zee News
Airtel 5G: दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल ने गुरुवार को घोषणा कि वह देश में अपने हाई-स्पीड 5जी नेटवर्क को लांच करने के लिये पूरी तरह तैयार है.
नई दिल्ली: दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल ने गुरुवार को घोषणा कि वह देश में अपने हाई-स्पीड 5जी नेटवर्क को लांच करने के लिये पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने यहां अपनी लो लैटेंसी क्षमताओं का प्रदर्शन किया. लो लैटेंसी बहुत ही कम देर में बहुत अधिक मात्रा में डाटा स्ट्रीम करने में मदद करती है.
एयरटेल ने लांच किया 5जी संचालित होलोग्राम
More Related News
