
AI का बूम... 107% ज्यादा हुए एडमिशन, कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बन रहा है गेम चेंजर?
AajTak
AI Courses 2025: कोर्सेरा की नई रिपोर्ट के अनुसार एक साल में दुनियाभर में सबसे ज्यादा भारतीयों ने ऑनलाइन एआई कोर्सेज के लिए आवेदन किया है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है. अब एआई के जरिए कई कामों को किया जा रहा है. खास बात ये है कि अब भारत में लोगों ने एआई को भविष्य मानते हुए उसकी पढ़ाई भी शुरू कर दी है. हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स और सामने आए डेटा से पता चलता है कि किस तरह भारत के युवा एआई एजुकेशन की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में जानते हैं कि आखिर किस तरह लोगों ने एआई को अपनाना शुरू कर दिया है...
कोर्सेरा की नई रिपोर्ट में क्या खुलासे हुए?
कोर्सेरा की 2025 की ग्लोबल स्किल्स रिपोर्ट के अनुसार, एक साल में 26 लाख भारतीयों ने जेनएआई (एक जनरेविव एआई प्लेटफॉर्म) के एआई कोर्स में रजिस्टर किया है, इस डेटा में पिछले साल से 107% उछाल आया है. हालांकि, स्किल्स प्रोफिशिएंसी में भारत 109 देशों में से 89 स्थान पर है. रिपोर्ट के अनुसार, देश ने कोर्स रजिस्ट्रेशन में यूरोप को पीछे छोड़ते हुए अपने लर्नर बेस को 3 करोड़ यूजर्स तक बढ़ाया है.
वहीं, इससे जुड़े प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्सेज में एनरोल करने वालों की संख्या भी एक साल में 23% बढ़कर 30 लाख से ज्यादा हो गई है. अगर देश में एआई की डिमांड और इसके लिए व्यवस्था का गैप देखा जाए, तो भारत (46वें स्थान पर) बीच में कहीं आता है.
जेन-एआई पर सीखने वाले भारतीयों में केवल 30 फीसदी महिलाएं हैं, जबकि बाकी देशों में ये आंकड़ा औसतन 40% है. एनरोल करने वाले लोगों के कोर एरियाज़ पर नज़र डाली जाए तो 18% का फोकस बिजनेस, 22% का टेक्नोलॉजी और 20% का डेटा साइंस पर है.
कितने छात्रों ने किया एआई कोर्सेज में एनरोल?

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









