
Afghanistan Cricket Team History: भारत के साये में पला-बढ़ा 'अफगान क्रिकेट', वर्ल्ड चैम्पियन टीमों को ऐसे चटा रहा धूल
AajTak
भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तानी टीम ने वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड और फिर पाकिस्तान को हारकर सभी को चौंकाया है. यह टीम अपने करियर में इससे पहले भी पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमों को पटखनी दे चुकी है. मगर इस अफगानिस्तानी टीम के यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है. उनके विकास में भारत का बड़ा हाथ रहा है...
Afghanistan Cricket Team History: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर चौंका दिया है. उसने एक नहीं बल्कि 2 ऐसे बड़े उलटफेर किए हैं, जिसने खेल जगत को भी चौंका दिया है. पहले उसने 2019 की वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड को 69 रनों से धूल चटाई. इसके बाद 1992 की वर्ल्ड कप चैम्पियन पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंद दिया.
इस दूसरी जीत के बाद कई दिग्गजों ने अपनी राय बदल ली है. पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर समेत कई दिग्गजों का मानना है कि अब अफगानिस्तानी टीम को कमजोर नहीं आंकना चाहिए. वो पाकिस्तान से बेहतर खेल रही है. यदि पाकिस्तान की टीम जीतती, तो उसे उलटफेर मान सकते थे.
वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स से सजी है अफगान टीम
यानी पाकिस्तान को हराने के बाद अफगानिस्तान ने यह साबित कर दिया है कि उसकी जीत को उलटफेर ना माना जाए. राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स से सजी अफगानिस्तान टीम ने बताया कि वो अब किसी भी टीम को आसानी से धूल चटाने की काबिलियत रखती है.
हालांकि यही दोनों अकेले मैच नहीं हैं, जिसमें अफगान टीम ने शानदार जीत दर्ज की हो. इससे पहले भी उसने इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमों को कई बार शिकस्त दी है. अफगानिस्तानी टीम ने बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को भी कई बार सीरीज और मुकाबलों में करारी शिकस्त दी है.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











