
Afghanistan Cricket Team History: आतंक और दहशत के बीच फला-फूला अफगान क्रिकेट... बड़ी-बड़ी टीमों को चटा रहा धूल
AajTak
वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से हारकर सभी को चौंकाया है. यह टीम अब तक अपने करियर में पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमों को पटखनी दे चुकी है. मगर इस अफगानिस्तानी टीम के यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है. उसे आतंक और दहशत से काफी जूझना पड़ा है...
Afghanistan Cricket Team History: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर चौंका दिया है. टीम ने वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से धूल चटाई है. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तानी टीम ने खेल जगत को यह वॉर्निंग भी दी है कि अब उसे बच्चा ना समझा जाए. उसमें बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटाने की काबिलियत है.
हालांकि यही एक अकेला मैच नहीं है, जिसमें अफगान टीम ने उलटफेर किया हो. इससे पहले भी उसने वर्ल्ड कप से इतर पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमों को शिकस्त दी है. अफगानिस्तानी टीम ने बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को कई मुकाबलों में करारी शिकस्त दी है.
अफगान टीम ने वर्ल्ड कप में जीता दूसरा मैच
वर्ल्ड कप में अफगान टीम ने 2015 से खेलना शुरू किया है. तब से अब तक वर्ल्ड कप में कुल 18 मैच खेले, जिसमें से 2 जीते हैं. मौजूदा वर्ल्ड कप में अब अफगान टीम को न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से मैच खेलने हैं. इनमें से कुछ मैच जीत लेती है, तो टूर्नामेंट काफी रोमांचक हो जाएगा.
इन टीमों से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं जीता अफगान
भारत - 10 मैच साउथ अफ्रीका - 3 मैच ऑस्ट्रेलिया - 4 मैच नेपाल - 1 मैच न्यूजीलैंड - 3 मैच

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.








