
AFG vs NED World cup 2023: आज भिड़ेंगी वर्ल्ड कप की दो सबसे मैजिकल टीम... कई बड़ी टीमों को निपटाया, कौन किस पर पड़ेगा भारी?
AajTak
AFG vs NED World cup 2023 Match: ICC वर्ल्ड कप 2023 में आज (3 नवंबर 2023) ऐसी दो टीमों के बीच मुकाबला है, जो इस वर्ल्ड कप में बड़े-बड़े उलटफेर कर चुकी हैं. दोनों ही टीमें अभी भी सेमीफाइनल की रेस में हैं, वहीं दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपना सफर कैसा करती हैं, इसी आधार पर उनकी चैम्पियंस ट्रॉफी में जगह भी तय होगी.
Afghanistan vs Netherlands world cup 2023 Match Preview, analysis: वर्ल्ड कप 2023 का जब शेड्यूल जारी हुआ था, तब किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स की टीम इस वर्ल्ड कप में ज्यादा कुछ दमखम दिखा पाएंगी. लेकिन डच टीम इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और फिर बांग्लादेश को पटखनी दे चुकी है. वहीं, अफगानी टीम ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन को मात दी है. ऐसे में वर्ल्ड कप की इन दो 'डॉर्क हॉर्स' टीमों के बीच लखनऊ में तगड़ा मुकाबला होगा.
खास बात यह है कि ये दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप की सेमीफाइनल रेस में बनी हुई हैं. वहीं ये दोनों आगे कैसे खेलेंगी और टूर्नामेंट में यदि टॉप 8 में बनी रहती हैं तो इनको चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने का टिकट भी मिल जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप में उतरने से पहले तक अफगानिस्तान ने दो वर्ल्ड कप के दौरान केवल एक जीत 2015 में दर्ज की थी.
Three spots still remain in the #CWC23 semi-finals. Find out how your team can make it ➡️ https://t.co/FPLZumw5LU pic.twitter.com/UmdGBpPN8B
लेकिन इस बार तो अफगानी टीम अलग ही अंदाज में नजर आई, उसने इस सीजन में पूर्व तीन वर्ल्ड चैम्पियंस को हराया है. अगर अफगानिस्तान की टीम आज नीदरलैंड्स को हराकर दो अंक हासिल करती है तो सेमीफाइनल की रेस और दिलचस्प हो जाएगी. एक और जीत से अफगानिस्तान के 8 अंक हो जाएंगे और वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की बराबरी पर आ जाएगा, जो तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. वहीं यहां ध्यान देना होगा कि अफगानिस्तान का मुकाबला एक ऐसी टीम से है जिनके तरकश में कई तीर हैं.
नीदरलैंड्स टीम अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में है, हालांकि इसकी संभावना कम है... लेकिन उनके पास 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करने का असली मौका है. अगर डच टीम आज (3 नवंबर) को जीतती हैं तो वे अफगानिस्तान से दो अंक छीन लेगी. वर्तमान में उनके नीचे की दो टीमों (बांग्लादेश और इंग्लैंड) पर चार अंकों की बढ़त मिल जाएगी.
Intensity 🆙 AfghanAtalan have hit the ground running ahead of their #CWC23 game against the @KNCBcricket in Lucknow. 🤩#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvNED | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/4lVkBGDtcj

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












