
Adani Group Vs Hindnburg: 88 सवालों के 413 पन्नों में जवाब, 68 को अडानी बताया फर्जी, बाकी पर कही ये बात...
AajTak
अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिसर्च के 88 सवालों के जवाब 413 पन्नों में दिया है. अपने जवाब में कंपनी ने कहा कि उसे बदनाम करने के लिए ये रिपोर्ट सामने लाई गई है. रिपोर्ट झूठी धारणा से प्रेरित है. हम सभी नियमों का पालन करते हैं.
अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप (Adani Group) से 88 सवाल पूछे थे. हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप की कंपनियों को ओवरवैल्यूड बताया था. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है. इसके बाद अडानी ग्रुप ने 413 पन्नों में हिंडनबर्ग के सवालों के जवाब दिया है. साथ ही अडानी समूह ने 88 में से 68 सवालों के फर्जी बताया. अडानी समूह की ओर से कहा गया कि 88 सवालों में से 68 प्रश्न फर्जी और भ्रामक हैं. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ‘गलत जानकारी और झूठे आरोपों’ के आधार पर बनी है.
एनुअल रिपोर्ट में किया था खुलासा
अडानी ग्रुप ने कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च की जिस रिपोर्ट में 88 सवालों के जवाब मांगे गए हैं, उनमें से 65 का खुलासा कंपनी ने अपने एनुअल रिपोर्ट में किया है. हिंडनबर्ग ने ऑडिट फर्म को लेकर भी अडानी ग्रुप पर सवाल उठाए थे. इसपर कंपनी की ओर से कहा गया है कि जो ऑडिटर्स शामिल हैं, वो संबंधित वैधानिक संस्थाओं से सर्टिफाइड और क्वालीफाइड हैं. अडानी ग्रुप ने अपने जवाब में कहा कि दुनिया भर में शेयर गिरवी रखकर पैसा जुटाया जाता है.
पुरानी बातों को दोहराया
413 पन्नों के जवाब में अडानी ग्रुप ने कहा कि रिपोर्ट ‘झूठी धारणा बनाने’ की ‘छिपी हुई मंशा’ से प्रेरित है, ताकि अमेरिकी फर्म को वित्तीय लाभ मिल सके. अडानी ग्रुप ने कहा कि इन 88 सवालों में से कई ऐसे हैं, जो कोई नई बात नहीं बताते. ये सिर्फ उन पुरानी बातों को फिर से दोहरा रहे हैं, जो न्यायिक प्रक्रिया में गलत साबित हो चुकी है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में डायमंड एक्सपोर्ट को लेकर झूठी कहानी बनाई गई है.
सुनियोजित हमला

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












