
Abdul Hafeez Kardar: क्रिकेट इतिहास का वो कप्तान... जो भारत-पाकिस्तान दोनों के लिए खेला, ऐसा था अब्दुल हफीज कारदार का रिकॉर्ड
AajTak
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में मुकाबला होगा. भारत-पाकिस्तान के बीच पहली बार क्रिकेट मैच साल 1952 में खेला गया था. उस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के कप्तान अब्दुल हफीज कारदार थे.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला होगा. 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों पड़ोसी मुल्क आमने-सामने होंगे. भारत और पाकिस्तान अभी आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही आपस में टकराते हैं. ऐसे में दोनों के बीच मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें रहती हैं.
PAK के पहले कप्तान ने भारत के लिए भी खेला क्रिकेट
देखा जाए तो साल 1952 में दिल्ली में हुए टेस्ट मैच के साथ भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों की शुरुआत हुई. उसके बाद से दोनों देशों के बीच ढेर सारे दिलचस्प मुकाबले हुए. जब पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ पहली बार टेस्ट खेलने उतरी थी, तो उस मुकाबले में पाकिस्तान की कप्तानी अब्दुल हफीज कारदार ने की थी. खास बात यह है कि अब्दुल हफीज ने भारत के लिए भी टेस्ट क्रिकेट खेला, हालांकि 1947 में भारत के बंटवारे के बाद वो पाकिस्तान में ही बस गए. अब्दुल हफीज कारदार की आज (17 जनवरी) 101वीं जयंती है.
17 जनवरी 1925 को लाहौर में पैदा हुए अब्दुल हफीज कारदार ने बंटवारे से पहले भारत के लिए 3 टेस्ट मैच खेले. ये तीनों मुकाबले अब्दुल हफीज ने 1946 के इंग्लैंड दौरे पर खेले थे. उस दौरे के बाद उन्होंने अपने नाम के आगे पारिवारिक नाम 'कारदार' भी जोड़ लिया. बंटवारे के बाद पाकिस्तानी टीम का गठन हुआ और कारदार उस टीम के कप्तान बने. कारदार ने पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने टीम की कप्तानी की. कारदार ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला.
खास बात यह रही कि अपनी कप्तानी में उन्होंने पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के अलावा तब टेस्ट खेलने वाली हर टीम के खिलाफ जीत दिलवाई. कुल मिलाकर अब्दुल हफीज कारदार ने 26 टेस्ट मैचों में 23.76 की औसत से 927 रन बनाए और 21 विकेट चटकाए. इसमें भारत की ओर से उन्होंने 80 रन बनाए. जबकि पाकिस्तान के लिए 24.91 के एवरेज से 847 रन स्कोर किए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल रहे. कारदार ने जो 21 विकेट चटकाए, वो उन्होंने पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए लिए.
राजनीति में आजमाई किस्मत, बने PCB चीफ

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.












