
Ab de Villiers: जब जोहानिसबर्ग के मैदान पर आया 'डिविलियर्स तूफान', विंडीज गेंदबाजों की हुई थी जमकर धुनाई
AajTak
साल 2015 में आज (18 जनवरी) ही के दिन वांडरर्स के मैदान पर एबी डिविलियर्स ने इतिहास रचा था. एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते सिर्फ 31 गेंदों पर शतक जड़ दिया. डिविलियर्स ने उस मैच में 44 गेंदों का सामना करते हुए 149 रन बनाए, जिसमें 16 छक्के और 9 चौके शामिल रहे.
क्रिकेट इतिहास में आज (18 जनवरी) का दिन काफी खास है. आठ साल पहले साल 2015 में आज ही के दिन जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर 'एबी डिविलियर्स' नाम का तूफान आया था. एबी डिविलियर्स ने उस दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते सिर्फ 31 गेंदों पर शतक जड़ दिया. वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में यह किसी बल्लेबाज का सबसे तेज शतक रहा. डिविलियर्स ने कोरी एंडरसन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था, जिन्होंने 1 फरवरी 2014 को वेस्टइंडीज के ही खिलाफ 36 गेंदों पर शतक बनाया था. यानी कि कोरी एंडरसन का रिकॉर्ड सिर्फ 382 दिन में टूट गया.
पांच मैचों की उस वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो उसके लिए एक बड़ी भूल साबित हुई. रिली रोसो और हाशिम अमला ने पहले विकेट के लिए 247 रनों की साझेदारी की. जब पारी के 39वें ओवर में रिली रोसो 128 रन बनाकर आउट हुए, तो विंडीज टीम को कुछ राहत की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया क्योंकि नंबर-3 पर बैटिंग करने आए साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने तूफान ला दिया.
एबी ने ऐसे पूरा किया रिकॉर्डतोड़ शतक
एबी डिविलियर्स ने जेरोम टेलर की गेंद पर चौका लगाकर तूफान के संकेत दिए. फिर आंद्रे रसेल द्वारा फेंके गए पारी के 40वें ओवर में उन्होंने दो चौके और दो छक्के जड़े, जिसमें एक स्कूप फाइन लेग के ऊपर से गया. इसके बाद जेरोम टेलर पर एक और छक्का लगाने के बाद एबी डिविलियर्स ने जेसन होल्डर की गेंदों पर जमकर प्रहार किए. इसी दौरान होल्डर की गेंद पर डिविलियर्स ने छक्का लगाकर 16 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया.
बाद में एबी डिविलियर्स ने ड्वेन स्मिथ के एक ओवर में चार चौके लगाकर 80 रनों के पार पहुंच गए. 46वें ओवर में उन्होंने होल्डर को फिर से निशाने पर लिया और डीप मिड-विकेट पर स्लॉग स्वीप के जरिए छह रन बटोकर यादगार सेंचुरी पूरी कर ली. शतक पूरा करने के बाद उन्होंने जेसन होल्डर के उस ओवर में एक और छक्का जड़ा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












