
Aaj Ka Nakshatra: 07 जुलाई को वृष राशि में चंद्रमा का गोचर, जानें राहु काल और दिशा शूल
ABP News
पंचांग (Aaj Ka Panchang) के अनुसार 07 जुलाई 2021, बुधवार को आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है.
Aaj Ka Panchang: पंचांग के अनुसार 07 जुलाई 2021, बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज के दिन का विशेष महत्व है. बुधवार के दिन प्रदोष व्रत है. प्रदोष व्रत भगवान शिव की पूजा के लिए शुभ माना गया है. इस दिन भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को पूजा और उपासना का विशेष पुण्य प्रदान करते हैं. खास बात ये है कि आज गणेश जी की पूजा का भी दिन है, बुधवार का दिन गणेश जी का प्रिय दिन माना गया है. इसदिन गणेश जी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन ग्रहों और नक्षत्र की स्थिति कैसी रहेगी आइए जानते हैं आज का पंचांग- 07 जुलाई 2021, ग्रहों की स्थितिबुधवार के दिन मिथुन राशि में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. इस दिन बुध ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेगा. बुध का राशि परिवर्तन मेष से मीन राशि तक प्रभाव डालेगा. बुध का राशि परिवर्तन 7 जुलाई 2021 को प्रात: 10 बजकर 59 मिनट पर होगा. बुध ग्रह 25 जुलाई 2021 तक मिथुन राशि में रहेंगे. आज अन्य ग्रहों की स्थिति इस प्रकार बनी हुई है-More Related News
