
'8 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी यूक्रेन से भारत नहीं जा सकती, मैं भी नहीं लौटूंगा'
AajTak
रूसी हमले की वजह से लाखों लोगों को यूक्रेन छोड़कर निकलना पड़ा रहा है. लेकिन रिश्तों में बंधे होने की वजह से वहां से निकलने में कई लोगों को दिक्कत भी हो रही है. यूक्रेनी पत्नी होने की वजह से एक भारतीय नागरिक अपने ही देश नहीं लौट पा रहे हैं.
यूक्रेन पर रूस लगातार हमले कर रहा है. जंग के बीच वहां से लोग पलायन कर रहे हैं. यूक्रेन के अलग-अलग इलाकों में फंसे भारतीय लोगों को निकालने के लिए मोदी सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है. लेकिन वहां ऐसे कई भारतीय भी फंसे हैं जो किन्हीं मजबूरियों की वजह भारत नहीं आ पा रहे हैं. इसमें गगन का भी नाम है. वो यूक्रेन की राजधानी लीव को छोड़ कर निकल चुके हैं. लेकिन अपनी पत्नी की वजह से भारत नहीं आ पा रहे हैं. I'm an Indian citizen, can go to India but not my wife, who is a #Ukrainian;have been told that only Indians will be evacuated;can't leave my family here. My wife is 8-months pregnant, will be moving to Poland. We're currently at a friend's place in Lviv:Gagan, who fled from Kyiv pic.twitter.com/r3hWJDbgNU

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












