
8 जनवरी को शनिवार के दिन शनि देव को प्रसन्न करने का बन रहा है उत्तम संयोग, शनि भक्त भूलकर भी न करें ये गलत
ABP News
New Year 2022, Shani Dev : शनिवार का दिन शनि देव की पूजा के लिए सबसे अच्छा माना गया है. 8 जनवरी 2022 को शनिवार है. इस दिन शनि देव की पूजा का उत्तम संयोग बन रहा है.
Shani Dev : जिन लोगों के जीवन में बाधा, कष्ट और चुनौतियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. पंचांग के अनुसार 8 जनवरी 2022 को शनिवार है. इस दिन पौष मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. जिन लोगों पर शनि भारी हैं. कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में है. या फिर साढ़े साती और ढैय्या आदि बनी हुई है तो आने वाला शनिवार आपके लिए विशेष है.
8 अंक है शनि का अंकअंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 8 अंक को शनि का अंक माना गया है. कैलेंडर के अनुसार शनिवार को 8 तारीख है. इसलिए शनि देव की पूजा करने के लिए 8 जनवरी 2022 का दिन उत्तम है.
More Related News
