
7th Pay Commission: इस राज्य के 6000 पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेंगी डीआर की 4 किस्तें
Zee News
7th Pay Commission: यूपी सरकार ने शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा विभाग के तहत राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. ऐसे करीब 6000 पेंशनर्स को उ.प्र वेतन समिति 2008 की संस्तुतियों के तहत जल्द ही डीआर की चार किस्तें मिलने वाली हैं.
लखनऊ: 7th Pay Commission: त्योहारी सीजन से पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) ने पेंशन प्राप्त कर रहे लोगों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने उ.प्र वेतन समिति 2008 की संस्तुतियों के तहत पेंशन/पारिवारिक पेंशन पाने वाले पेंशनभोगियों को मंहगाई राहत (Dearness Relief) की चार किस्तें देनें का आदेश दे दिया है. इससे करीब 6000 पेंशनर्स को फायदा होगा. इन सभी को डीआर की घोषित तिथि से महंगाई राहत का एरियर भी मिलेगा.
दैनिक हिंदुस्तान में छपी एक खबर के मुताबिक यूपी की अपर मुख्य सचिव वित्त एस. राधा चौहान ने बीते गुरुवार को डीआर भुगतान के संबंध में शासनादेश जारी किया. डीआर का लाभ उन पेंशनर्स को मिलेगा जिनकी पेंशन व पारिवारिक पेंशन का पुनरीक्षण उ.प्र. वेतन समिति 2016 की संस्तुतियों के तहत नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक, एक जनवरी, 2020 से 30 जून 2021 तक महंगाई राहत की दर 164 प्रतिशत ही रहेगी.
