
50 खबरें: आज Keshav Prasad Maurya भरेंगे नामांकन, तेज हुआ Mayawati का चुनाव प्रचार
AajTak
पश्चिमी यूपी में आज रैलियों का रेला होने वाला है, आज दिन भर दिग्गजों की चुनावी सभा होगी. अमित शाह बुलंदशहर के दौरे पर रहेंगे, यहां वप जनसभा को संबोधित करेंगे. आज केशव प्रसाद मौर्य नामांकन भरेंगे, उनके साथ जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. मायावती का चुनाव प्रचार तेज हो गया है, गााजियाबाद के कविनगर में आज वो रैली करेंगी. आज अखिलेश- जयंत बुलंदशहर में होंगे, सियाना, खुर्जा, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, नोएडा में प्रचार करेंगे. यूपी में हाईप्रोफाइल नेताओं के नामांकन का दौर शुरू हो गया है. आज केशव मौर्य सिराथू से पर्चा भरेंगे. यूपी के रण में बजरंग बली का जिक्र हुआ है, शाह ने एक रैली में कहा - यूपी में कोई बाहुबली नहीं, अब सिर्फ जय बजरंग बली. देखें 10 मिनट 50 खबरें.

नितिन नबीन ने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें इसके लिए बधाई दी. मोदी ने पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नितिन नबीन उनके बॉस हैं और वे उनका कार्यकर्ता हैं. यह बदलाव पार्टी में एक नई शुरुआत के रूप में माना जा रहा है. सुनिए पीएम मोदी और क्या बोले.

बीजेपी को जल्द ही सबसे कम उम्र का अध्यक्ष मिल जाएगा. नितिन नबीन को इस जिम्मेदारी भरे पद के लिए चुना गया है और उनका नाम आधिकारिक रूप से सुबह 11.30 बजे बीजेपी मुख्यालय में घोषित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण दिन पर नितिन नबीन ने दिल्ली के विभिन्न मंदिरों का दौरा कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने गुरूद्वारा बंगला साहिब, झंडेवालान मंदिर, वाल्मीकि मंदिर और कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में दर्शन किए. इस मौके पर BJP मुख्यालय के बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया.

भारतीय जनता पार्टी ने नितिन नबीन को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. मंगलवार को नितिन नबीन दिल्ली के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की और अब 11:30 बजे बीजेपी मुख्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.










