
5 स्टार होटल जैसा कमरा, क्रूज में ही स्नान के लिए पर्सनल 'कुंड'! आपने देखा कुंभ का जल महल?
AajTak
महाकुंभ 2025 इस बार केवल आस्था का संगम नहीं, बल्कि तकनीक और आधुनिकता का भी अद्भुत मेल साबित हो रहा है. संगम पर हर आम से लेकर खास के लिए ऐसी व्यवस्थाएं की गई हैं, जो किसी राजसी मेले से कम नहीं लगतीं. खासतौर पर, VVIP मेहमानों के लिए यह कुंभ अनुभव और भी यादगार होने वाला है.
महाकुंभ 2025 इस बार केवल आस्था का संगम नहीं, बल्कि तकनीक और आधुनिकता का भी अद्भुत मेल साबित हो रहा है. संगम पर हर आम से लेकर खास के लिए ऐसी व्यवस्थाएं की गई हैं, जो किसी राजसी मेले से कम नहीं लगतीं. खासतौर पर, VVIP मेहमानों के लिए यह कुंभ अनुभव और भी यादगार होने वाला है.
तैरते कॉटेज: पानी पर महल जैसा अनुभव
संगम के VVIP घाट पर इस बार आधुनिक फ्लोटिंग कॉटेज ने नया आकर्षण जोड़ा है. ये तैरते हुए आलीशान कॉटेज हर सुविधा से लैस हैं और मेहमानों को गंगा-जमुना के संगम पर रहने का अद्भुत अनुभव देते हैं. इन फ्लोटिंग कॉटेज को देखकर ऐसा महसूस होता है जैसे संगम पर एक भव्य जल महल साकार हो गया हो.
यहां मेहमान प्राइवेट रूम में ठहर सकते हैं. एक आरामदायक ड्राइंग रूम का भी इंतजाम है. साथ ही, स्नान के लिए प्राइवेट स्नान कुंड भी उपलब्ध है. विशिष्ट मेहमान यहां संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाने के साथ-साथ इसका प्राकृतिक और भव्य नजारा भी पूरे आराम के साथ देख सकते हैं.
देखें ये रिपोर्ट
आधुनिक बोट: रोमांच का अनुभव इस बार कुंभ में स्पीड बोट और अत्याधुनिक मोटर बोट का खास इंतजाम किया गया है. हर बोट में 6 लोग सवार हो सकते हैं. बोट्स में उच्च स्तर की सुरक्षा सुविधाएं जोड़ी गई हैं. लगभग दो दर्जन बोट्स संगम और कुंभ की सुरक्षा के लिए लगाई जाएंगी. यह बोट्स न केवल सुरक्षा के लिए हैं, बल्कि सैलानियों को संगम की खूबसूरती और साइबेरियन पक्षियों के बीच रोमांचक यात्रा का भी अनुभव कराएंगी.

अरब देशों ने 56 हजार पाकिस्तान के भिखारियों को उनके देश डिपोर्ट कर दिया. अक्सर पाकिस्तान से तीर्थ के लिए सऊदी अरब और UAE जैसे देश जाने वाले लोग वहां भीख मांगने लगते हैं. यह पूरा काम संगठित तौर पर होता है. पाकिस्तान से लेकर मिडिल-ईस्ट तक इसका पूरा नेटवर्क फैला हुआ है. ऐसे में समझते हैं पाकिस्तान के भिखारियों की कमाई का पूरा अंकगणित.












