
5 रुपये वाले इस स्टॉक ने दिखाया कमाल, एक साल में ही निवेशक मालामाल!
AajTak
Best Penny Stock: Chennai Ferrous Industries स्टॉक ने एक साल में 1518 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल पहले यानी 29 जनवरी 2021 को यह स्टॉक 5.75 रुपये का था, जो अब बढ़कर 93.05 रुपये का हो गया है.
वैसे तो अधिकतर पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) ने निवेशकों को झटका दिया है. इसलिए हमेशा निवेशकों को पेनी स्टॉक से दूर रहने की सलाह दी जाती है. लेकिन कुछ पेनी स्टॉक ऐसे होते हैं, जिससे निवशकों को जबर्दस्त रिटर्न मिलता है.
More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












