
45200000 रुपये में एक शेयर, दुनिया का ये सबसे महंगा स्टॉक... जीरो नहीं गिन पाएंगे आप!
AajTak
दुनिया में सबसे महंगा स्टॉक बर्कशायर हैथवे इंक (Berkshire Hathaway Inc.) का है. इस कंपनी के एक शेयर की कीमत फिलहाल 5,43,750 डॉलर (USD) है, जो भारतीय करेंसी में (4.52 करोड़ रुपये) बैठता है. इस एक शेयर से आप आलीशन घर, गाड़ी, नौकर-चाकर, बैंक बैलेंस और ऐशो आराम की सभी चीजें जुटा सकते हैं.
क्या आपको पता है दुनिया का सबसे महंगा शेयर कौन-सा है? भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में अब भी 5-10 पैसे वाले शेयर मिल जाते हैं, जिसे कोई भी खरीद सकता है. लेकिन दुनिया के सबसे महंगे शेयर का भाव सुनकर आपके कानों को विश्वास नहीं होगा. आज की तारीख में दुनिया के सबसे महंगे एक शेयर की कीमत साढ़े 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
दरअसल, दुनिया में सबसे महंगा स्टॉक बर्कशायर हैथवे इंक (Berkshire Hathaway Inc.) का है. इस कंपनी के एक शेयर की कीमत फिलहाल 5,43,750 डॉलर (USD) है, जो भारतीय करेंसी में (4.52 करोड़ रुपये) बैठती है. इस एक शेयर से आप आलीशन घर, गाड़ी, नौकर-चाकर, बैंक बैलेंस और ऐशो आराम की सभी चीजें जुटा सकते हैं. एक शेयर की कीमत में इतने जीरो लगे हैं, कि लोग गिनते-गिनते कंफ्यूज हो जाएंगे.
एक शेयर वाला भी करोड़पति
यानी इस एक शेयर से इंसान की आर्थिक तौर पर जिंदगी बदल सकती है. ये शेयर अपने आप में करोड़पति है. अधिकतर आम आदमी पूरी जिंदगी की कमाई भी लगा देगा, तो भी बर्कशायर हैथवे इंक का एक शेयर नहीं खरीद पाएगा. आखिर एक शेयर खरीदने के लिए कम से कम 4.52 करोड़ रुपये की जरूरत होगी, जो आम आदमी के बजट से बाहर है. बर्कशायर हैथवे का स्टॉक आज से नहीं, बल्कि पिछले कई सालों से दुनिया का सबसे महंगा स्टॉक बना हुआ है.
Berkshire Hathaway Inc. के शेयर ने पिछले एक साल में 18 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जबकि पांच साल में इस शेयर निवेशकों को करीब 80 फीसदी का रिटर्न दिया है. फोर्ब्स के मुताबिक, बर्कशायर हैथवे में वॉरेन बफेट की 16 फीसदी हिस्सेदारी है.
वॉरेन बफेट सबसे महंगे शेयर वाली कंपनी के मालिक

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












