)
400 Astra MkII खरीदने को IAF तैयार, हवा में रास्ता बदलकर बरसाती मौत; दुश्मन विमानों के उड़ा देगी परखच्चे
Zee News
IAF Astra Mk2 Missile: भारतीय वायुसेना अपनी हवाई ताकत को दुनिया में सबसे ऊपर ले जाने के लिए अस्त्र मार्क-2 (Astra MkII) मिसाइल को बड़े पैमाने पर शामिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल अब अपने विकास के अंतिम चरण में है और जल्द ही इसके उत्पादन को मंजूरी मिलने वाली है. वायुसेना लगभग 400 ऐसी मिसाइलों का बल्क ऑर्डर देने की तैयारी में है, जो दुश्मन के विमानों को उनकी नजर में आने से पहले ही खत्म करने की क्षमता रखती हैं.
IAF Astra Mk2 Missile: इतिहास गवाह है कि युद्ध वही जीतता है जिसके पास दूर तक मार करने वाली और सटीक मिसाइलें होती हैं. भारत की मौजूदा अस्त्र मार्क-1 पहले ही कमाल कर रही है, लेकिन अस्त्र मार्क-2 एक बहुत बड़ी छलांग है. DRDO ने इस मिसाइल की मारक क्षमता को बढ़ाकर 200 किलोमीटर तक पहुंचा दिया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका 'ड्युअल-पल्स' रॉकेट मोटर है, जो इसे अंत तक ऊर्जावान बनाए रखता है ताकि दुश्मन का विमान कितना भी कलाबाजी खाए, यह उसे ढूंढकर मार ही गिराए. IDRW की रिपोर्ट के मुताबिक,भारतीय वायुसेना इस मिसाइल को लेकर इतनी गंभीर है कि वह इसके उत्पादन में कोई देरी नहीं चाहती. इसलिए DRDO दो अलग-अलग उत्पादन भागीदारों को चुनेगा ताकि मिसाइलें तेजी से बनकर सेना को मिल सकें. 2038 के आसपास से इसके फ्रंटलाइन यूनिट्स में शामिल होने की उम्मीद है. यह मिसाइल विशेष रूप से चीन द्वारा पाकिस्तान को दी गई PL-15E मिसाइल का करारा जवाब है. जब यह मिसाइल हमारे सुखोई (Su-30MKI) और तेजस (Tejas Mk1A) विमानों में लगेगी, तो भारत का हवाई सुरक्षा कवच दुनिया के किसी भी देश से टक्कर लेने के लिए तैयार होगा.

बिजली की रफ्तार से फाइटर जेट गिरफ्तार! अरेस्टिंग केबल से होता है यह कमाल; टूट जाए वायर तो क्या होगा?
Fighter jet Arresting Wire: फाइटर जेट को लैंड करने और उड़ान भरने के लिए कम से कम 500 मीटर के रनवे की जरूरत होती है, लेकिन एयरक्राफ्ट कैरियर पर फाइटर जेट 150 से 200 मीटर के रनवे पर लैंड कर जाता है. यह लैंडिंग अरेस्टिंग केबल से होती है, हवा से बात करने वाले फाइटर जेट को एक सेकेंड में जाम कर देता है.

AMCA Mark-2 Engine: भारत को AMCA फाइटर जेट के लिए सैफ्रान एक ऐसा इंजन देगा, जो AMCA मार्क-2 में फिट बैठ जाए. यह एक ऐसा ताकतवर इंजन होगा, जो बिना आफ्टरबर्न सूपरक्रूज उड़ान भरेगा. इस इंजन का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जब भी भारत 6वीं पीढ़ी का फाइटर जेट बनाएगा तो इसी इंजन को अपग्रेड करके इस्तेमाल कर सकता है.

Bharat Ki Udaan 2.0: देश की राजधानी दिल्ली में जी भारत द्वारा आयोजित कार्यक्रम भारत की उड़ान 2.0 में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पंजाब की शिक्षा व्यवस्था व सुधार के किए जा रहे प्रयासों पर मुखर होकर बातचीत की. साथ ही बताया कि कैसे गांव के सहयोग से ड्रग्स माफियाओं पर पंजाब सरकार शिकंजा कस रही है.










