)
कोच्चि में स्वदेशी शक्ति का धमाका! DSC A20 के आने से समंदर के नीचे अभेद्य हुई नौसेना, अब बचाव और शिकार दोनों होगा पक्का
Zee News
Indian Navy Commissions DSC A20 First Indigenous: यह पांच स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट (DSC) में से पहला है. इस जहाज के शामिल होने से नौसेना की डाइविंग सपोर्ट. पानी के नीचे निरीक्षण, बचाव कार्य और तटीय ऑपरेशनों की क्षमता को बड़ी मजबूती मिलेगी.
Indian Navy Commissions DSC A20 First Indigenous: भारतीय नौसेना ने मंगलवार को DSC A20 को आधिकारिक तौर पर सेवा में शामिल कर लिया. यह पांच स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट (DSC) में से पहला है. इस जहाज के शामिल होने से नौसेना की डाइविंग सपोर्ट. पानी के नीचे निरीक्षण, बचाव कार्य और तटीय ऑपरेशनों की क्षमता को बड़ी मजबूती मिलेगी. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें .

India AH-64E Apache helicopters: भारतीय वायु सेना को जल्द ही अमेरिका से तीन और अपाचे AH-64 अटैक हेलीकॉप्टर मिलने वाले हैं. रक्षा अधिकारियों के मुताबिक ये हेलीकॉप्टर कुछ ही दिनों में भारत पहुंच जाएंगे. अपाचे हेलीकॉप्टर स्टिंगर एयर-टू-एयर मिसाइल, हेलफायर लॉन्गबो एयर-टू-ग्राउंड मिसाइल, गन और रॉकेट से लैस होते हैं. जो उन्हें बेहद घातक बनाते हैं.

Indian Army SAKSHAM system: भारत की हवाई सीमाएं पूरी तरह से अभेद्य बनने जा रही हैं. इसके लिए इंडियन आर्मी ने SAKSHAM पर भरोसा जताया है. जो पूरी तरह AI से लैस है. यानी यह दुश्मन के ड्रोन हमलों को खुद ही रोकने में सक्षम होगा. वहीं, रक्षा सूत्रों ने बताया, “यह केवल ड्रोन के बारे में नहीं है. यह हमारे युद्धक्षेत्र पर स्वायत्तता, गति और नियंत्रण के बारे में है.” SAKSHAM भविष्य के युद्धक्षेत्र में भारतीय सेना की श्रेष्ठता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

DRDO Netra Mk II: नेत्रा Mk II का विकास भारतीय वायुसेना के लिए एक निर्णायक बदलाव लाएगा, जिससे हवाई क्षेत्र में भारत की ताकत और भी अधिक मजबूत होगी. यह विमान अग्रिम मोर्चे पर लंबी दूरी की हवाई निगरानी करेगा, जिससे दुश्मन के किसी भी मिसाइल या हवाई हमले का पता बहुत पहले ही लग जाएगा. जिससे इंडियन एयरफोर्स किसी भी मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने में बढ़त हासिल होगी.










