
32 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ Boult Audio के नए ईयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
AajTak
Boult Audio ने अपने नए ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है. इसका नाम कंपनी ने Propods X रखा है. ये Type-C फास्ट चार्जिंग और 32 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है. इसमें कनेक्टविटी के लिए Bluetooth 5.1 का सपोर्ट दिया गया है.
Boult Audio ने अपने नए ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है. इसका नाम कंपनी ने Propods X रखा है. ये डिवाइस Type-C फास्ट चार्जिंग और 32 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है. इसमें कनेक्टविटी के लिए Bluetooth 5.1 का सपोर्ट दिया गया है.
इससे पेयरिंग फास्ट हो जाती है. कंपनी ने बताया कि इसमें Fast Charging का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी 10 मिनट के चार्ज पर 100 मिनट तक प्लेबैक टाइम देती है.
AirBass Propods X को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 1499 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. इसमें लेटेस्ट Bluetooth टेक्नोलॉजी का यूज किया गया था. Boult Audio AirBass Propods X में वॉटर रेस्टिटेंट के लिए IPX5 रेटिंग दी गई है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












