
3000 जवान, NSG-SPG के अफसर, 112 कैमरों से निगरानी... सुरक्षा के सख्त घेरे में PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
AajTak
विजय चौक के पास दिल्ली पुलिस ने CCTV कंट्रोल एंड कमांड रूम स्थापित किया है. इन सीसीटीवी कैमरों के जरिए इंडिया गेट, संसद भवन, राष्ट्रपति भवन की तरफ जाने वाले रास्तों, विजय चौक और नई दिल्लीके तमाम महत्वपूर्ण लोकेशनों की निगरानी की जा रही है. दिल्ली पुलिस के जवान इन 112 सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गतिविध पर नजर रखेंगे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 9 जून को राष्ट्रपति भवन में नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी में कड़ी सुरक्षा के बीच शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं. राष्ट्रपति भवन में शाम 7:15 बजे से शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होगा. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यक्रम के बाद सभी एनडीए नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे.
इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राष्ट्रपति भवन और कर्तव्य पथ के चारों ओर सुरक्षा बलों की तैनाती है. ताज, मौर्य, लीला और ओबेरॉय होटलों में विदेशी राष्ट्राध्यक्ष और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. इन होटलों की सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रीय राजधानी को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है. अगले दो दिन नई दिल्ली इलाका या जिसे लुटियंस दिल्ली कहते हैं, वह पूरा इलाका नो फ्लाइंग जोन रहेगा.
दिल्ली पुलिस के 3 हजार जवान, अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके अलावा NSG, SPG और इंटेलिजेंस विंग के अधिकारियों की भी तैनाती की गई है. नई दिल्ली की सीमा में आने वाले सभी रास्तों पर कड़ी सुरक्षा रहेगी. दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण सड़कों पर अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह के आसपास के इलाकों की निगरानी के लिए 112 CCTV कैमरे लगाए गए हैं.
विजय चौक के पास दिल्ली पुलिस ने CCTV कंट्रोल एंड कमांड रूम स्थापित किया है. इन सीसीटीवी कैमरों के जरिए इंडिया गेट, संसद भवन, राष्ट्रपति भवन की तरफ जाने वाले रास्तों, विजय चौक और नई दिल्लीके तमाम महत्वपूर्ण लोकेशनों की निगरानी की जा रही है. दिल्ली पुलिस के जवान इन 112 सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गतिविध पर नजर रखेंगे. जैसे ही कुछ संदिग्ध दिखाई देगा, सीसीटीवी कंट्रोल एंड कमांड रूम सीनियर अधिकारियों को इसकी जानकारी देगा.

ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण पानी से भरे बेसमेंट में गिरी कार हादसे में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई. मौके पर मौजूद डिलिवरी ब्वॉय ने रस्सी बांधकर पानी में उतरकर बचाने की कोशिश की. लेकिन युवराज को बचाया नहीं जा सका. नोएडा के इंजीनियर युवराज की मौत के बाद डिलिवरी ब्वॉय को क्यों धमका रही पुलिस?

ट्रंप की ईरान को दी गई उस धमकी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने कहा कि कि ईरान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. उनका ये बयान उस संदर्भ में आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ईरान ट्रंप की हत्या कर सकता है. इस पर ट्रंप ने कहा अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो अमेरिका की सेनाएं ईरान को धरती के नक्शे से मिटा देंगी. आज इस बात का विश्लेषण करेंगे कि क्या वाकई ईरान ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है?

मौनी अमावस्या के दिन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान को लेकर विवाद गहराया है. अविमुक्तेश्वरानंद सरकार पर कड़े तेवर दिखा रहे हैं. उन पर शंकराचार्य के अपमान का आरोप लगा है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रयागराज में संगम नोज तक पालकी पर बैठकर अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान करने से प्रशासन ने रोक लगा दी. समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद आमने सामने हैं. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सीधे सीधे योगी आदित्यनाथ को चुनौती दे रहे हैं तो प्रशासन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से पूछ रहा है कि बताएं वो शंकराचार्य कैसे हैं. लेकिन बात अब इससे भी आगे बढ़ गई है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के विरोधी उन्हें स्वयंभू शंकराचार्य बता रेह हैं.









