
24 का दूल्हा, 61 की दुल्हन ने की LIVE शादी, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
AajTak
Age gap between couples: कुरान 24 साल के हैं और चेरिल 61 साल की हैं. दोनों की पहली बार तब हुई थी, जब कुरान चेरिल के बेटे क्रिस के साथ काम करता था.
37 Year age gap difference Couples: जब मोहब्बत परवान चढ़े तो उम्र की सीमा नहीं देखी जाती है. फिर तो लोग दुनियां जहां को भी साइड में करके एक ओर रख देते हैं. कोई कुछ भी कहे, लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. एक ऐसी ही लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. जहां कपल में उम्र का गैप है, उनकी लव स्टोरी की आलोचना भी की. लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा. वे एक दूसरे को बेपनहां मोहब्बत करते हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












