
2 सिंतबर को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, आंकड़ों से समझिए किसका पलड़ा भारी
AajTak
30 अगस्त से एशिया कप 2023 का आगाज़ हो गया है. पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से शिकस्त दी. अब सभी की नजरें 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली टक्कर पर है. ये पाकिस्तान का दूसरा और भारत का पहला मैच होगा.
More Related News

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...












