
12 तारीख, 11-A सीट और गुरुवार का दिन... विश्वास कुमार के लकी दिन की कहानी ज्योतिष की जुबानी
AajTak
एअर इंडिया के क्रैश हुए विमान में 230 यात्री, 12 क्रू मेंबर सवार थे. विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई. केवल एक व्यक्ति बचा रमेश विश्वास कुमार. इस पर ज्योतिष का क्या कहना है?
गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद एअर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. टेकऑफ करता विमान अचानक नीचे की ओर आने लगा और मेघानीनगर में एक मे़डिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग पर जा गिरा. आसमान में उठते धुएं के गुबार, आग की तेज लपटें और हर तरफ सायरन का शोर. विमान में 230 यात्रियों समेत कुल242 लोग सवार थे. हादसे में 265 लोगों की मौत हुई है, लेकिन चमत्कारिक रूप से एक यात्री की जान बच गई है. इस दर्दनाक हादसे में बचे इकलौते यात्री रमेश विश्वास कुमार ब्रिटेन के नागरिक हैं. रमेश का सीट नंबर 11 ए था.
रमेश विश्वास कुमार के बचने के पीछे ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नाम और सीट नंबर का संयोग है. नाम और सीट नंबर के संयोग ने रमेश विश्वास कुमार की जान बचाई. नाम की अल्फाबेटिकल गणना करें तो रमेश का अंक आता है 214535, जो 20 होता है. इसी तरह विश्वास का नंबर 6135613 और कुमार का 15. विश्वास के नंबर का योग 25 और कुमार का का योग 15 पहुंचता है.
अब तीनों को जोड़ें तो हमें जो नंबर मिलता है, वह है 60. हादसे की तारीख थी 12.6.2025. सीट नंबर था 11 ए यानी नंबर है 12. रमेश विश्वास कुमार के बचने के पीछे नंबर के लिहाज से देखें तो नाम और सीट नंबर का संयोग नजर आता है. रमेश विश्वास कुमार के नाम का अल्फाबेटिकल अंक ज्योतिष योग 60 होता है. यह अंक 6 का प्रतिनिधित्व करता है. 12.6.2025 का योग 9 पहुंचता है. 9 मंगल का अंक है, जो अग्नि का कारक है.
तिथि के प्रभाव से यह विमान हादसा तुरंत ही भीषण आग के गोले में बदल गया. रमेश विश्वास कुमार की बात करें तो नामांक 6 आता है, जो शुक्र का अंक है. शुक्र रस का कारक है. शुक्र के अंक 6 के जल प्रधान होने से भयंकर हादसे, भीषण आग के बावजूद रमेश विश्वास कुमार की जान बच सकी. इसमें 12 तारीख और गुरुवार के दिन का सकारात्मक संयोग भी उन्हें मिला.
यह भी पढ़ें: 'प्लेन से कूदा नहीं था, सीट समेत मैं बाहर गिर गया...', रमेश विश्वास कुमार ने बताया प्लेन क्रैश में भी कैसे बचे जिंदा
गुरुवार, 12 जून 2025 पर मूल अंक 3, 6 और 9 का सर्वोच्च प्रभाव था. इन तीनों में से जल तत्व की प्रधानता वाला अंक केवल शुक्र का अंक 6 ही है. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक मूल अंक की 6 की जल तत्व प्रधानता और गुरु के सौम्य प्रभाव ने ही इस भीषण हादसे में रमेश विश्वास कुमार की रक्षा की है. रमेश विश्वास कुमार का सीट नंबर भी 11 ए था.

Makar Sankranti 2026 Date: मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी के दुर्लभ संयोग ने लोगों के मन में भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है. एक ओर शास्त्र सूर्य गोचर के दिन संक्रांति मनाने की बात कह रहे हैं, तो दूसरी ओर एकादशी के नियम खिचड़ी पर्व की तारीख पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसे में सही तिथि जानना श्रद्धालुओं के लिए जरूरी हो गया है. तो आइए जानते हैं इस पर्व की सही तिथि.

Aaj 13 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 13 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, दशमी तिथि दोपहर 15.17 बजे तक फिर एकादशी तिथि, विशाखा नक्षत्र, चंद्रमा- तुला में शाम 17.21 बजे तक फिर वृश्चिक में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.09 बजे से दोपहर 12.51 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.07 बजे से दोपहर 16.26 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

Reuters की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत सरकार Apple, Samsung और अन्य मोबाइल कंपनियों से उनके ऑपरेटिंग सिस्टम का सोर्स कोड साझा करने को कह रही है, और 83 नए सुरक्षा मानक लागू करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनियों को किसी भी बड़े सॉफ़्टवेयर अपडेट से पहले सरकार को सूचित करना होगा. हालांकि, भारत सरकार की आधिकारिक एजेंसी PIB ने इस रिपोर्ट को फर्जी और भ्रामक बताया है.

यूपी में सरकारी नौकरी का सपना देखना है तो खुद में बहुत सहनशीलता पैदा करनी होगी क्योंकि सिस्टम पर विश्वास तो बन नहीं पा रहा. एग्जाम देकर लंबा इंतजार करना फिर अगर परीक्षा कैंसिल होती है तो दिल में पत्थर रखकर री-एग्जाम, रिजल्ट और जॉइनिंग तक इंतजार करना. सरकार लगातार कह रही है लेकिन परीक्षाएं आयोजित कराने वाली संस्थाएं अब तक एक ऐसा पारदर्शी और स्वच्छ सिस्टम तैयार नहीं कर पाईं.









