
12वीं के पेपर में 24 नंबर, फिर भी क्रैक किया UPSC, IAS का ट्वीट वायरल
AajTak
एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer) ने सोशल मीडिया पर ये कहानी शेयर की है. उनकी पोस्ट पर तमाम यूजर्स ने रिएक्ट किया है. कुछ लोगों ने कहा कि ये कहानी UPSC की तैयारी करने वालों को प्रेरणा देगी.
स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाला औसत दर्जे का छात्र भी कामयाबी की इबारत लिख सकता है, बस चाहिए तो कड़ी मेहनत, लगन और जुनून. सोशल मीडिया पर ऐसे ही आईएएस अधिकारी (IAS Officer) की कहानी सामने आई है, जिसने बोर्ड एग्जाम (हाईस्कूल) में महज 44% अंक हासिल किए थे. लेकिन कुछ कर गुजरने के जज्बे के बलबूते वो शख्स IAS बनने में कामयाब हुआ. खुद IAS ने इस बारे में ट्वीट किया है. आइए जानते हैं पूरा किस्सा.. There is a surprise for me also in this book.😊 pic.twitter.com/NFav8ICMhK

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












