
100 बार रिजेक्ट हुई महिला कैसे बनी 400 अरब की मालकिन?
AajTak
अरबपति मेलानी पर्किन्स कहती हैं कि मैंने रिजेक्शन (अस्वीकृति) के अनुभवों से जल्दी ही सीखा. अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना और लगातार कुछ न कुछ करते रहना सीखा.
कई बार हमें जीवन में रिजेक्शन (असफलता) का सामना करना पड़ता है. कई लोग इससे हताश-निराश हो जाते हैं, तो कई रिजेक्शन को ही हथियार बनाकर सफलता को हासिल कर लेते हैं. ऐसी ही एक महिला हैं, मेलानी पर्किन्स (Melanie Perkins), जो महज 31 वर्ष की उम्र में 400 अरब की संपत्ति की मालकिन हैं. हालांकि, शुरुआती दौर में उनके आइडियाज को दर्जनों बार रिजेक्ट किया गया, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. आइए जानते हैं 100 बार रिजेक्ट हुई महिला कैसे बनी 400 अरब की मालकिन?

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












