
100 फीट की ऊंचाई से पार्किंग में खड़ी कार पर गिरा शख्स, उठकर बोला- ‘क्या हुआ है’
Zee News
अब इसे चमत्कार कहें या कुछ और कि 100 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद भी एक शख्स की जान बच गई. दरअसल शख्स नौ-मंजिला इमारत से सीधे नीचे पार्किंग में खड़ी कार पर गिरा. कार तो चकनाचूर हो गई, लेकिन शख्स की जान बच गई.
वॉशिंगटन: अमेरिका (America) में भयानक हादसे का शिकार हुए एक शख्स ने जिस तरह मौत को मात दी, वो देखकर हर कोई हैरान रह गया. शख्स करीब 100 फीट ऊंचाई से नीचे गिरा और फिर तुरंत उठकर वहां से जाने लगा. हालांकि, आसपास मौजूद लोगों ने उसे एंबुलेंस आने तक वहीं रुकने के लिए कहा. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. शख्स के हाथ की हड्डी टूटी है और थोड़ी-बहुत अन्य चोटें आई हैं.
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे को 21 साल की क्रिस्टीना स्मिथ (Christina Smith) ने अपने कैमरे में कैद किया है. दरअसल, क्रिस्टीना न्यूजर्सी के जर्नल स्क्वायर (Journal Square in Jersey City) पर टहल रही थीं, तभी उन्हें जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई दी. वो तुरंत आवाज की दिशा में दौड़ीं, वहां उन्होंने देखा कि एक शख्स कार की छत पर गिरा हुआ है और कार चकनाचूर हो गई है. उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि शख्स बिल्डिंग से नीचे गिरा है.
