
10 विकेट के लिए 151 ओवर की बॉलिंग, बैटिंग भी फुस्स... फिर भी शमी-सरफराज को मौका क्यों नहीं?
AajTak
गुवाहाटी में खेले जा रहे भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया का बुरा हाल है. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका ने 489 रन बनाए. इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम एक दिन भी पूरा नहीं खेल सकी और 201 के स्कोर पर ही ढह गई.
गुवाहाटी में खेले जा रहे भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया का बुरा हाल है. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका ने 489 रन बनाए. इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम एक दिन भी पूरा नहीं खेल सकी और 201 के स्कोर पर ही ढह गई. जबकि भारतीय गेंदबाजों को टेम्बा बावुमा की टीम को ऑलआउट करने के लिए 151 ओवर की गेंदबाजी करनी पड़ी थी.
ऐसा नहीं है की टीम इंडिया का गुवाहाटी में ही ऐसा हाल हुआ है. बल्कि पिछले कुछ समय से भारत अपने ही घरेलू मैदानों पर लगातार हार रहा है. न बल्लेबाजों में अनुभव और दम दिख रहा है और न ही गेंदबाजी में कोई धार. लेकिन फिर भी मैनेजमेंट शमी और करुण नायर जैसे खिलाड़ियों को बाहर बिठाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें: ' फील्डिंग की प्लानिंग समझ से परे', पूर्व दिग्गजों ने ऋषभ पंत की टेस्ट कप्तानी पर कसा तंज
150 ओवर खेलकर सिमटी साउथ अफ्रीका
गुवाहाटी में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने 151 ओवर बल्लेबाजी की. यानी 906 गेंदों को फेस किया. जो 3 वनडे इनिंग के बराबर है. यही नहीं अफ्रीका के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को बेबस किया. वह भी उनसे आउट नहीं हो रहे थे.
आखिर कहां हैं शमी...

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












