
स्टेडियम में जल्द हो सकती है दर्शकों की वापसी, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चर्चा जारी
AajTak
BCCI ने उम्मीद जताई है कि दर्शकों की एंट्री पर सरकार की ओर से हरी झंडी मिल जाएगी. कोरोना के बीच देश में ये पहली बार होगा जब दर्शकों के बीच मुकाबला खेला जाएगा. बता दें कि कोरोना के कारण IPL-2020 का आयोजन यूएई में हुआ था.
आगामी भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान स्टेडियम में दर्शक नजर आ सकते हैं. BCCI 50 फीसदी दर्शकों की एंट्री के लिए सरकार से बातचीत कर रहा है. BCCI ने उम्मीद जताई है कि दर्शकों की एंट्री पर सरकार की ओर से हरी झंडी मिल जाएगी. कोरोना के बीच ये पहली बार होगा जब दर्शकों के बीच मुकाबला खेला जाएगा. बता दें कि कोरोना के कारण IPL-2020 का आयोजन यूएई में हुआ था. मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया था. इंग्लैंड सीरीज के पहले दो मैचों के लिए 18 सदस्यीय दल में कप्तान विराट कोहली, ईशांत शर्मा और हार्दिक पंड्या की वापसी हुई, जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी शामिल किया गया है.
दुबई में मैच के बाद हाईवोल्टेज ड्रामा, भारतीय प्लेयर्स ने नकवी के हाथ मेडल लेने से किया इनकार, VIDEO
U19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान की बड़ी जीत के बाद PCB चेयरमैन और ACC प्रमुख मोहसिन नक़वी को भारतीय टीम ने मंच साझा न कर नजरअंदाज़ किया. भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे मेडल नहीं लिए और अलग अधिकारी से सम्मान प्राप्त किया. यह घटना पहले से चले आ रहे एशिया कप विवाद की पृष्ठभूमि में एक और अहम घटनाक्रम के रूप में सामने आई.

स्मृति मंधाना ने कश्मीर की आरू वैली की एक नन्ही फैन के लिए भावुक संदेश देकर दिल जीत लिया. वहीं, मैदान पर भी वह इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. महिला T20I में 4,000 रन पूरे करने से सिर्फ 18 रन दूर. हालिया महिला वर्ल्ड कप में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रेरणा बनकर उभरी हैं.











